Site icon News Ganj

अब Google Maps बताएगा आपकी गाड़ी की स्पीड

टेक डेस्क।Google Maps जल्द ही एक बड़ा अपडेट जारी करने वाला है जिसके बाद Google Maps में ही आपको अपनी गाड़ी की स्पीड पता चल जाएगा। साथ ही गूगल मैप्स आपको स्पीड लिमिट से ज्यादा होने पर आपको अलर्ट भी करेगा। गूगल मैप्स ऐप एंड्रॉयड और आईफोन दोनों प्लेटफॉर्म्स के लिए है।

ये भी पढ़ें :-PUBG की टक्कर में Xiaomi ने लांच किया नया वीडियो गेम

आपको बता दें Google Maps के स्पीड लिमिट फीचर में ऑडियो अलर्ट भी मिलेगा। उदाहरण के लिए यदि आप किसी हाईवे पर हैं और आपकी कार की स्पीड लिमिट से अधिक है तो गूगल मैप्स आपको बोलकर अलर्ट करेगा। दरअसल गूगल अपने मैप्स ऐप में स्पीड ट्रैप फीचर का इस्तेमाल करेगा जिसे ट्रैफिक पुलिस करती है।

ये भी पढ़ें :-गुजरात से शुरू होगा रिलायंस का ई-कॉमर्स कारोबार-मुकेश अंबानी 

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है Google  ने Mapsके इस फीचर को स्पीड लिमिट फीचर नाम दिया है। Google Maps का स्पीड लिमिट फीचर वाहन चालकों के लिए एक वरदान साबित होगा। साथ ही यह फीचर यह भी बताएगा कि इस कौन-सी सड़क पर स्पीड लिमिट कितनी है। गूगल मैप्स में स्पीड लिमिट का फीचर ऐप के बायीं ओर कोने में दिखेगा, हालांकि भारत में यह फीचर आएगा कि नहीं, इस पर अभी संदेह बना हुआ है।

Exit mobile version