Site icon News Ganj

सवर्ण आरक्षण:कांग्रेस ने नागरिकता संशोधन विधेयक पर लोकसभा से किया वाकआउट

नई दिल्ली। आर्थिक रूप से कमजोर सर्वणों को नौकरी और शिक्षा में 10 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए संविधान संशोधन से जुड़ा बिल लोकसभा में पेश कर दिया गया है।वहीँ कांगेस ने नागरिकता संशोधन विधेयक, 2016 पर जारी चर्चा के दौरान सदन से वाकआउट कर लिया है।


ये भी पढ़ें :-सवर्णों को आरक्षण का समर्थन करेंगी बसपा सुप्रीमो मायावती 

आपको बता दें इस बिल के विरोध में आज संसद में टीएमसी सांसदों ने अनोखा प्रदर्शन किया है। सभी सांसदों में से एक ने पीएम मोदी के चेहरे वाला मुखौटा लगा लिया और एक छड़ी लेकर बाकी सांसदों की ‘छड़ी से पिटाई’ कर डाली।

ये भी पढ़ें :-आज लोकसभा में पेश होगा सवर्ण आरक्षण बिल,कांग्रेस ने किया समर्थन 

जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा, ‘यदि सरकार 50 प्रतिशत आरक्षण देने की सीमा को तोड़ रही है तो उसे पिछड़ों के आरक्षण दायरे को भी बढ़ाना चाहिए। पिछड़ों को 54 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए। हम इस फैसले पर केंद्र सरकार का साथ देंगे।’

Exit mobile version