Site icon News Ganj

आखिरी बजट पेश के दौरान डिजिटल इंडिया पर बोले वित्त मंत्री

टेक डेस्क। वित्त मंत्री पीयूष गोयल आज यानि शुक्रवार को मोदी सरकार के वर्तमान कार्यकाल का आखिरी बजट पेश कर रहे हैं। इस दौरान किसानों के लिए तोहफे दिए। अंतरिम बजट नहीं, देश के विकास यात्रा का माध्यम है, ये जो देश बदल रहा है इसका श्रेय देशवासियों को जाता है। बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने कविता की पंक्ति पढ़ी- ‘एक पांव रखता हूं, हजार राहें फूट पड़ती हैं’। हमने अभी सिर्फ नींव रखी है, हम जनता के साथ मिलकर देश की भव्य इमारत बनाने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें :-सर्वर पर पासवर्ड लगाना भूल गया SBI,ग्राहकों के खातों की जानकारी हुई ‘लीक’ 

आपको बता दें पीयूष गोयल ने डिजिटल इंडिया पर बोलते हुए कहा कि आज भारत में सबसे ज्यादा मोबाइल डाटा यूजर्स हैं और साथ ही भारत में सबसे सस्ता इंटरनेट मिल रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि अगले 5 सालों में भारत के 1 लाख गांवों को डिजिटल गांव बनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें :-डाटा लीक से फेसबुक यूजर्स की संख्या में नहीं पड़ा कोई फर्क 

जानकारी के मुताबिक भारत में सबसे सस्ता इंटरनेट है. यहां सबसे ज्यादा मोबाइल डाटा यूजर हैं। 5 साल में एक डिजिटल विलेज बनेगा। पिछले 5 सालों में मोबाइल डेटा खर्च 50 गुना बढ़ा। आधार से गरीबों के पैसे सीधे अकाउंट में दिये जा रहे हैं।

 

Exit mobile version