मुंबई। महाराष्ट्र कैबिनेट ने मंगलवार को शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के स्मारक के निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया था । इसी स्मारक के लिए बीएमसी बुधवार को महापौर बंगला एमएमआरडीए को सौंपेगी।
Mumbai: Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis hands over Mayor’s bungalow documents to Bal Thackeray Memorial Trust headed by Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray for Bal Thackeray Memorial. pic.twitter.com/QKAozBS6zR
— ANI (@ANI) January 23, 2019
ये भी पढ़ें :-प्रियंका वाड्रा की नियुक्ति पर बीजेपी का तंज
आपको बता दें मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इससे संबंधित कागज ट्रस्ट को सौंपे हैं। बाल ठाकरे मेमोरियल ट्रस्ट को शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ही संभालते हैं।
ये भी पढ़ें :-प्रियंका गांधी की सक्रिय राजनीति में हुई एंट्री
जानकारी के मुताबिक शिवसेना की ओर से काफी दिनों से बालासाहेब ठाकरे का स्मारक बनाने के लिए मंजूरी लेने की बात चल रही थी. पार्टी ने यह पहले ही साफ कर दिया था कि स्मारक दादर के शिवाजी पार्क में स्थित महापौर निवास में ही बनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें :-भाजपा-शिवसेना के बीच गठबंधन की संभावनाएं बढ़ीं,बाल ठाकरे स्मारक के लिए 100 करोड़ मंजूर
अब इसके लिए उन्हें सारी मंजूरियां मिल गई हैं। हालांकि बीजेपी के साथ गठबंधन पर शिवसेना की ओर से अब भी कोई सीधा जवाब मिलता नहीं दिख रहा है।