Site icon News Ganj

संसदीय दल की बैठक के दौरान सोनिया ने पीएम को बताया ‘ब्लफमास्टर’

पीएम को 'ब्लफमास्टर

पीएम को 'ब्लफमास्टर

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के संसदीय दल की जनरल बॉडी बैठक में सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। सोनिया गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने सच्चाई और पारदर्शिता को पूरी तरह से दरकिनार कर दिया है। उन्होंने आगे कहा, “पिछले पांच साल के दौरान मोदी सरकार ने संविधान पर हमला किया है, संसद और संस्थाओं को कमजोर किया है और विरोधियों की आवाज दबाई है।

ये भी पढ़ें :-बजट सत्र के आखिरी दिन मुलायम का पीएम को लेकर बयान 

आपको बता दें सोनिया गांधी ने बुधवार यानी आज कहा कि ‘‘धोखा, डींग और धमकी’’ इनके शासन के सिद्धांत हैं और कांग्रेस अपने राजनीतिक प्रतिद्वद्वियों से पूरी ताकत से लड़ेगी। बैठक को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने अपने बेटे और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जमकर तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि राहुल संगठन में नई ऊर्जा लेकर आए हैं

ये भी पढ़ें :-राफेल पर कैग रिपोर्ट: जेटली ने कहा- सत्यमेव जयते 

जानकारी के मुताबिक उन्होंने कहा, ‘‘हम नए आत्मविश्वास और निश्चय के साथ आगामी लोकसभा चुनाव में उतर रहे हैं। राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में हमारी जीत ने नई आशा दी है।’’  इस बैठक में अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद सहित अन्य लोग शामिल हुए।

 

Exit mobile version