मुंबई। विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘उरी’ हर जगह छाई हुई है। इतना ही नहीं शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी बजट भाषण के दौरान फिल्म की तारीफ की।हम सब ने उरी फिल्म देखी बहुत मजा आया।’ सिनेमाहॉल के अंदर जो जोश था वह देखने लायक था। पीयूष गोयल के बजट भाषण में जब उरी का जिक्र हुआ तो संसद भवन How’s the Josh के नारों से गूंज उठा।
ये भी पढ़ें :-बर्थडे: बेहद मुश्किलों में गुजरा प्रीति जिंटा बचपन
आपको बता दें केंद्रीय मंत्री ने मनोरंजन जगत से जुड़ा बड़ा एलान कर रहे थे। पीयूष गोयल ने बजट पेश करते हुए कहा – ‘हम सबको बॉलीवुड फिल्में देखने का शौक है। देशभर में फिल्म बनाने का काम तेजी से चल रहा है। फिल्मों के जरिए कई लोगों को रोजगार मिलेगा चाहे वो हिंदी सिनेमाजगत हो, तेलुगू, मलयालम या फिर क्षेत्रीय सिनेमा।’
ये भी पढ़ें :- पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान को ED ने भेजा कारण बताओ का नोटिस
जानकारी के मुताबिक भारतीय फिल्म निर्माताओं को बड़ी छूट दी है। उन्होंने बताया कि शूटिंग के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस मिलेगा जैसा विदेशी फिल्मों को मिलता रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सिनेमा हॉल में लगने वाले 12 फीसदी जीएसटी को सरकार कम करने का मन बना रही है।