टेक डेस्क। सोशल मीडिया के आने और लोकप्रिय होने के बाद प्रैंक वीडियोज काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक प्रैंक तेजी से वायरल हो रहा है। इस प्रैंक के तहत यूजर्स को अपने अकाउंट में जन्म तारीख बदलने के लिए उकसाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें :-ऐपल ने लॉन्च किया अपना खुद का क्रेडिट कार्ड ‘(Apple Card)’
आपको बता दें प्रैंक की चक्कर में ना पड़ें, नहीं तो उनका अकाउंट ब्लॉक कर दिया जाएगा। दरअसल ट्विटर पर 13 साल से कम उम्र के लोग अकाउंट नहीं चला सकते हैं। ऐसे में जन्म साल 2007 बदलने पर उम्र 13 साल से कम हो जाएगी। ऐसे में अपनी पॉलिसी के तहत ट्विटर आपका अकाउंट ब्लॉक कर सकता है।
ये भी पढ़ें :-BSNL ने लॉन्च किया 199 और 499 रुपये का प्रीपेड प्लान
जानकारी के मुताबिक प्रैंक पर ट्विटर सपोर्ट के अकाउंट से एक ट्वीट किया गया है जिसमें लिखा है, ‘हमने नोटिस किया है कि कुछ लोग इस प्रैंक के झांसे में आकर ट्विटर पर अपने जन्म का साल बदलकर 2007 कर रहे हैं ताकि वे फीड की कलर स्किम को अनलॉक कर सकें। कृपया यह सब ना करें, नहीं तो हम आपके अकाउंट को 13 साल से कम उम्र होने के कारण लॉक कर देंगे।’
We’ve noticed a prank trying to get people to change their Twitter birthday in their profile to 2007 to unlock new color schemes. Please don’t do this. You’ll get locked out for being under 13 years old.
— Twitter Support (@TwitterSupport) March 26, 2019