लखनऊ। 14 फरवरी को पुलवामा के अवंतीपुरा में सीआरपीएफ की एक बस को आतंकियों ने निशाना बनाया था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद ही भारत ने 26 फरवरी को एयर स्ट्राइक कर बालाकोट में जैश के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था इस पर सीएम ने ने अपने ऑफिशियल एकाउंट से ट्वीट कर कहा, “पाक अधिकृत कश्मीर में अभी हाल ही में एयर स्ट्राइक के माध्यम से जो जोरदार कार्य मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार ने किया है, उसे देखते हुए देश में मोदी जी की सरकार एक बार फिर से बनेगी।
पाक अधिकृत कश्मीर में अभी हाल ही में एयर स्ट्राइक के माध्यम से जो जोरदार कार्य मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार ने किया है, उसे देखते हुए देश में मोदी जी की सरकार एक बार फिर से बनेगी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 11, 2019
ये भी पढ़ें :-सपा पार्टी ने जारी किए 6 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम
आपको बता दें एयर स्ट्राइक ने भारतीय वायुसेना ने एलओेसी को पार कर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तबाह कर दिया था। वायुसेना ने 12 मिराज 2000 विमानों से लगातार 21 मिनट तक बम बरसाए थे।भारतीय वायुसेना का कार्रवाई करना बेहद सफल ऑपरेशन माना जा रहा है साथ ये भी बतादें सीएम योगी का एयर स्ट्राइक को लेकर किया गया एक ट्वीट चर्चा का विषय बना हुआ है।