नई दिल्ली। शनिवार यानी आज पश्चिम बंगाल के हालात को लेकर बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोला है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने लोकतंत्र खतरे में है’ का हल्ला मचाने वाले जान लें, लोकतंत्र दो शक्तियों की वजह से लोकतंत्र खतरे में है। पहला है लूटतंत्र और दूसरा झूठतंत्र।
ममता बनर्जी ने अपने लूटतंत्र को संरक्षित करने के लिए झूठतंत्र का रास्ता चुना है : श्रीमती @M_Lekhi pic.twitter.com/C6GHcvW5Fr
— BJP (@BJP4India) February 9, 2019
ये भी पढ़ें :-अमित शाह ने कहा- बीजेपी राम मन्दिर बनाने को कटिबद्ध
आपको बता दें चिटफंड घोटाला पर सीबीआई की कार्रवाई के बाद उपजे विवाद पर उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने अपने लूटतंत्र को संरक्षित करने के लिए झूठतंत्र का रास्ता चुना है साथ ही उन्होंने कहा देश में लोकतंत्र है और लोकतंत्र में सबको अधिकार है। ममता बनर्जी कल को कहे कि मुझे भाजपा ज्वाइन करना है तो मैं थोड़े ही मना करूंगी। उनको अधिकार है आवेदन करने का, बाकी पुलिस अपना काम करे।
ये भी पढ़ें :-दिल्ली के सीएम की कार पर हमला, काफिले पर भीड़ ने बरसाईं लाठियां
जानकारे के मुताबिक उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में पश्चिम बंगाल एक ऐसा राज्य बन चला है, जहां लोगों की स्वतंत्रता खत्म करने की कोशिश हो रही है। कभी दुर्गा पूजा पर मनाही होती है, कभी सरस्वती पूजा नहीं करने दिया जाता। झूठी खुफिया रिपोर्ट का हवाला देकर रथयात्रा रोक दी जाती है वहीँ कल को अगर भाजपा का कोई कार्यकर्ता गलत काम करता है तो उसे भी रोका जाए, उस पर कानूनी कार्रवाई हो।