नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे और अंतिम दिन अपने समापन भाषण में न सिर्फ अपनी सरकार की पिछले साढ़े चार की उपलब्धियां गिनवाई बल्कि विपक्षी कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए उस पर सीधा हमला बोला। पीएम ने आरोप लगाया कि हम मजबूत सरकार चाहते हैं लेकिन गठबंधन मजबूर सरकार चाहता है।
ये भी पढ़े :-महागठबंधन : गुरू-चेले की नींद उड़ाने वाली हो रही कांफ्रेंस –मायावती
आपको बतादें -कांग्रेस के समय लोन लेने के दो तरीके थे। एक था कॉमन प्रोसेस और दूसरा कांग्रेस प्रोसेस। कॉमन प्रोसेस में आप बैंक से लोन मांगते थे और कांग्रेस प्रोसेस में बैंकों को कांग्रेस के घोटालेबाज मित्रों को लोन देने के लिए मजबूर किया जाता था।
PM: In 2007, a Congress min said Modi will go to jail within a few months. Amit Bhai ko to unhone jail mein daal bhi diya tha. But we didn’t form a law to stop CBI from entering Gujarat as we had faith in law. These ppl are levelling allegations on agencies because they’re scared pic.twitter.com/aYSzAcIQVT
— ANI (@ANI) January 12, 2019
ये भी पढ़ें :-यूपी में सपा –बसपा साथ, गठबंधन ऐलान होगा आज
जानकारी के मुताबिक 2019 में देश में मजबूत सरकार की वकालत करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘हम मजबूत सरकार चाहते हैं ताकि किसानों को फसलों का उचित दाम मिलें, वो (विपक्ष) मजबूर सरकार चाहते हैं ताकि यूरिया घोटाला किया जा सके।’’ उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि आयुष्मान भारत जैसी मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं देने वाली योजनाएं चलाई जा सके, लेकिन वे ऐसी सरकार चाहते हैं ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में घोटाला किया जा सके, एंबुलेंस घोटाला किया जा सके।