टेक डेस्क। लोकसभा चुनाव के चलते कांग्रेस की आईटी सेल से जुड़े 687 पेज और अकाउंट हटा दिए हैं। इसके अलावा पीएम मोदी के नमो ऐप से जुड़ी कंपनी सिल्वर टच के 15 पेजों को भी हटा दिया गया। फेसबुक के मुताबिक, इन अकाउंट्स और पेजों पर फेक न्यूज या कंटेंट के चलते नहीं बल्कि अप्रामाणिक व्यवहार के चलते कार्रवाई की गई है।
Snapshots of Congress IT Cell linked Facebook pages that were shut down today for spreading misinformation and “coordinated inauthentic behaviour in India” according to FB Head of Cybersecurity Nathaniel Gleicher pic.twitter.com/x90ekmO5ZN
— ANI (@ANI) April 1, 2019
ये भी पढ़ें :-Xiaomi लॉन्च करेगी 100W का चार्जर, सिर्फ इतने मिनट में फोन होगा फुल चार्ज
आपको बता दें पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर स्पष्ट किया है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा चलाया जा रहा कोई भी फेसबुक पेज डिलीट नहीं किया गया है। पार्टी ने कहा कि हमारे सत्यापित वॉलंटियरों द्वारा चलाए जा रहे सभी पेज भी सुरक्षित हैं।
ये भी पढ़ें :-ना पड़ें Twitter पर इस प्रैंक की चक्कर में नही तो अकाउंट हो जाएगा ब्लॉक
जानकारी के मुताबिक पहली बार फेसबुक ने किसी बड़ी राजनीतिक पार्टी से जुड़े पेजों को हटाया है। अपनी इस कार्रवाई पर फेसबुक ने साफ किया है कि इन पेजों को उनमें प्रकाशित सामग्री की बजाय उनके अप्रमाणिक जानकारी के चलते डिलीट किया गया है।