नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 से ठीक पहले अभिनेता और स्टार्स का सिलसिला जारी है। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर आज कांग्रेस से जुड़ गई हैं। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और मुंबई कांग्रेस प्रमुख मिलिंद देवड़ा भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें :-अमेठी पहुंची प्रियंका, स्वागत में ‘प्रियंका गांधी आईं भाजपा घबराई’ के लगे नारे
आपको बता दें बॉलीवुड में रंगीला गर्ल के नाम से फेमस उर्मिला मातोंडकर लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं । अब उर्मिला बॉलीवुड से अलग राजनीति में अपना हाथ आजमाने जा रही हैं । कांग्रेस उर्मिला को मुंबई उत्तर सीट से चुनाव लड़वाने की तैयारी में है । इस सीट पर कोई उम्मीदवार चुनाव लड़ने को तैयार नहीं था । इसलिए कांग्रेस ऐसे चेहरे को उम्मीदवार बनाना चाहती है जो बीजेपी को कड़ी टक्कर दे सके ।
ये भी पढ़ें :-बीजेपी में शामिल हुए भोजपुरी फिल्म स्टार ‘निरहुआ- रवि किशन’
जानकारी के मुताबिक राजनीतिक गलियारों में उनके चुनाव लड़ने की चर्चा जोरशोर से हो रही है. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. कांग्रेस की राज्य इकाई और उर्मिला के पारिवारिक सदस्यों ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि उनके नाम पर पार्टी नेतृत्व काफी आगे बढ़ चुका है